Home Local संपन्नता के प्रतीक धान के कटोरे को कंगाली की ओर धकेलने वाला...

संपन्नता के प्रतीक धान के कटोरे को कंगाली की ओर धकेलने वाला है मंडी संशोधन विधेयक : रंजना 

धमतरी | क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के विधानसभा के पटल पर मुखरता के साथ जनमानस की प्रखर आवाज बन चुकी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मंडी संशोधन विधेयक पर कहा कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिस धान के कटोरे को लबालब करने के लिए अनेक किसान हितैषी योजनाओं का सूत्रपात करते हुए भूमिपुत्रों की सेवा की है, उसे कंगाली की ओर धकेलने का संयंत्र है मंडी संशोधन विधेयक। जिस इंस्पेक्टरराज का खात्मा पूर्ववर्ती सरकार ने किया था । उसकी वापसी कर पीछे के दरवाजे से मंडी सचिव, भारसंधारण अधिकारी को असीमित अधिकार देते हुए किसानों व व्यापारियों को परेशान कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा  है।  उन्होंने  आगे कहा कि केंद्र द्वारा पास किया गया कृषि विधेयक किसानों को  छूट देते हुए अपनी उपज को कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता प्रदान करता है, उसे भी रोककर किसानों को अपनी उपज को औने पौने दाम में बेचने को मजबूर करने मंडी संशोधन विधेयक लाया गया है | विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में मंडी संशोधन विधेयक उचित नहीं है और न ही व्यापारियों के व्यापार को प्रोत्साहित करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यह संशोधन अधिनियम केवल राजनीतिक प्रतिकार का एक भोथरा हथियार है जिसे राज्य की जनता, किसान, व्यापारी सब नकार रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version