
धमतरी | बनियापारा वार्ड निवासी शंकरलाल एवं जागेश्वरी धीवर के सुपुत्र संजय धीवर ने लोक सेवा आयोग ( PSC ) के लेखा एवं वित्त की परीक्षा पास कर अपने परिवार एवं सम्पूर्ण धीवर को गौरवान्वित किया।
संजय की इस उपलब्धि पर धीवर समाज धमतरी के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन लाल धीवर, कोषाध्यक्ष सोनू नाग, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष संध्या हिरवानी, संरक्षक सावित्री सपहा, अध्यक्ष आशा धीवर, उपाध्यक्ष शीला धीवर, कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, आई टी प्रकोष्ठ एवं समस्त परिजनों ने संजय धीवर उनके माता-पिता एवं पूरे परिवार को हार्दिक बधाईयां दी तथा संजय के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।