
आत्मानन्द स्कूल में भर्ती केलिए मची होड़।
रिक्त सीट के विरुद्ध पांच गुना अधिक आवेदन मिले।
नगरी । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत संचालित शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में सत्र 2023 -24 के लिए कक्षा एलकेजी एवं कक्षा पहिली के लिए रिक्त सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 10 मई को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यो एवमं पालकगणों की बीच से लॉटरी पद्धति से विद्यार्थियों का चयन किया गया ।ज्ञात है कि आत्मानन्द स्कूल में एलकेजी कक्षा के 40 सीट के विरुद्ध 180 आवेदन प्राप्त हुएथे जिसमें 55 आवेदन रिजेक्ट हुए 62 बालक 63 बालिका मे 5 -5बालक बालिका बीपीएल परिवारसे चयनित हुए और 15-15 जनरल बालक बलिका का चयन लॉटरी सेहुआ।
क्लास वन के50 सीट के लिए 202 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 76 आवेदन रिजेक्ट हुए तथा 49 बालक और 76 बालिका के आवेदन मे बीपीएल परिवार से 6-6 बालक बालिका का चयन किया गया 19-19सीट जनरल से लॉटरी द्वारा बालक बलिका चयनित हुए। समिति सदस्य एवम पालक गण के द्वारा बच्चों का लॉटरी निकाला गया जिसमें पालक गण खुशी-खुशी से लॉटरी निकालते दिखाई दिये जिसमें जिस बच्चे का नाम पर्ची के माध्यम से निकला उनकेपालक वर्ग प्रसन्न नजर आ रहे थे।पारदर्शिता एवम निष्पक्षता के साथ लॉटरी सिस्टम से विद्यार्थियों का चयन पर्ची से निकाला गया।कार्यकम संचालन व्याख्याता सुमन गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन डोमार सिंह ध्रुव व्याख्याता ने किया।
उक्त अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर ,सांसद प्रतिनिधि राम गोपाल साहू ,जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे ,रुद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि,प्राचार्य एस के प्रजापति,प्रवेश प्रभारी ए एल साव,,आर एल सोनी,देवप्रकाश ताम्रकार,नरेश ठाकुर, सी डड़सेना,ललित निर्मलकर,प्रियंका गिरी,तामेश्वरी साहू,जनपद सदस्य रेणुका ध्रुव,उमेश सोम समन्वयक,महेंद्र पांडेय,कुलदीप साहू,सहित शाला समिति के सदस्य एवम पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।समस्त चयनित विद्यार्थियों की सूची सूचना पटल पर चस्पा की गई हैतथा 15 मई तक समस्त दस्तावेज जमा कर प्रवेश प्राप्त करेगे।