
धमतरी । बीते दिनों, सोरम में हुई हृदय विदारक घटना के शोक सभा में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव जी, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू जी, क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू जी, प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जिला महामंत्री कविंद्र जैन भाजपा जिला मंत्री बिथिका विश्वास सहित साहू समाज के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सम्मिलित होकर शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया और दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित किए। सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए परिवार से मुलाकात कर 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना किए। सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू जी ने दिवंगत हुए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिवार जनों से मुलाकात किए एवं कहा कि भरा पूरा परिवार में घर के मुखिया के साथ एक ही साथ इतने लोगों का हम सबके बीच से अचानक दिवंगत होकर छोड़कर चले जाना यह घटना हृदय स्तब्ध है समस्त शोकाकुल परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी परिवार उनके साथ है, सभी दिवंगत आत्माओं को शांति मिले यही ईश्वर से प्रार्थना है।


पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहां की परिवार के मुखिया के साथ नन्हे नन्हे आने वाले घर के उजियारे का चले जाना बड़ी विडंबना का समय है इस दुख को सहने की समता ईश्वर शोकाकुल परिवार को प्रदान करें यही प्रार्थना है। विधायक ने शोकाकुल परिवार के साथ मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और सदैव साथ खड़े रहने की बात कही।






