
धमतरी | पोला के अवसर पर शा.श्रवण बधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में 100 फलदार पौधे लगाए गये, चित्रकारी प्रतियोगिता,कार्यक्रम के अंतर्गत आमन्त्रित अतिथियों व बच्चों ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के प्रमुख पारंपरिक पोला पर्व के प्रतीक नांदिया बैलों और और मिट्टी के पके हुए बर्तनों,चुकी पोरा का पूजन किया।उसके बाद विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पोला त्यौहार से संदर्भित विषयों-खेतों में फसलों की हरियाली, प्रकृति के विविध रंगों, एवं बैल अथवा बैलों की जोड़ी को श्रवण बाधित छात्राओं ने ड्रॉइंग शीट पर बड़ी ही खूबसूरती से चित्रांकित किया।तत्पश्चात विद्यालय एवं छात्रावास भवन के परिसर में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी के सदस्य अरविंद दोशी,समाज कल्याण विभाग के उप संचालक व विद्यालय के अधीक्षक अखिलेश तिवारी, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यगण डॉ.सरिता दोशी, आलोक जाधव, अशरफ रोकड़िया , विधायक प्रतिनिधि विनोद रणसिंह, एवं शिक्षकगणों के साथ समस्त बालिकाओं के द्वारा 100 फलदार पौधों जैसेआम,अमरूद, सीताफल कटहल आदि का रोपण किया गया।
और उन्हें ट्री गार्ड की सुरक्षा दी गई।इस अवसर पर बालिकाओं की उत्साहजनक उपस्थिति और उनकी चित्रकला प्रतिभा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अरविंद दोशी ने उद्बोधन में कहा कि, शैक्षणिक प्रगति के साथ साथ विशेष बालिकाओं को कलाकार बनाने का प्रयास बहुत सराहनीय कार्य है जो इन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने पेंटिंग की प्रशिक्षिका श्रीमती मिथिलेश चोपड़ा को बधाई दी।अखिलेश तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि, पढ़ाई , खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए भरपूर मेहनत करते हैं और उन्हें सर्वोत्तम सामग्री उपलब्ध कराते हैं ,और इसी वजह से उनके परिणाम भी आशाजनक और सकारात्मक मिलते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दुर्गा यादव, सुचेता लोंढे, बसंत कुमार साहू, निकिता तिवारी, अनुराधा गुरूपंचायन एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।