शहर कांग्रेस ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

9

धमतरी। नक्सली हमले में शहीद नेता नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार एवं शहीद हुए अन्य नेताओं के पुण्यतिथि को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा राजीव भवन धमतरी में शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए शहीदों के व्यक्तित्व-कृतित्व एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रख सम्मान पूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शपथ लिया गया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की हमारे शीर्ष नेतृत्व की षड़यंत्रकारी तरीके से 2013 में नक्सली हमले में हत्या कर दी गई थी. परिवर्तन यात्रा के दौरान अपने प्रदेश की जनता से सीधे संपर्क करने निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल, नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार समेत वरिष्ठ कांग्रेसी और जवानों ने नक्सली हमले में अपने प्राण न्यौछावर किये थे. जिन सपनों को लेकर हमारे नेता जनता के बीच जाकर काम करते हुए अपने अपने प्राणों की बलि दी थी उन सपनों को पूरा करने का एक प्रयास भूपेश बघेल सरकार के द्वारा किया गया. हमारे दिवंगत नेताओं के समृद्ध छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को हमारे कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है। पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा की शहीदों के पद चिन्हों में चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस प्रथम पंक्ति के नेताओं की जघन्य हत्याकांड पूरे देश के कांग्रेसी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है और इस क्षति की भरपाई कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाएगी। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, जिला महामंत्री आलोक जाधव, पूर्व पीसीसी सचिव आंनद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, विजय प्रकाश जैन, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, जिला सचिव विक्रांत पवार, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, श्रवण नेताम, सुष्मिता रकटाटे, सूरज पासवान, श्रवण साहू, अजय डहरिया, आशुतोष खरे, अविनाश मरोठे, तारिक रज़ा कादरी, अम्बर चंद्राकर, रजत सोनकर, अमित बाघमरिया, शेख सोहेल, जित्तू साहू, गीतराम सिन्हा, समीर जोशी, मोहन ध्रुव, रुद्रा साहू, नमन बंजारे, वीरू महाजन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।