Home Latest शराब की डोर डिलीवरी शुल्क हुआ कम अब प्रति बोतल 50 हुई...

शराब की डोर डिलीवरी शुल्क हुआ कम अब प्रति बोतल 50 हुई जिले में अब तक 1800 से अधिक डोर डिलीवरी

धमतरी | मदिरा दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु तथा फिजिकल एवं पर्सनल डिस्टेंसिंग के पालन को दृष्टिगत रखते हुए डिलीवरी बाॅय के माध्यम से  मदिरा प्रदाय की व्यवस्था जिले में प्रारंभ की गयी है। जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल ने बताया कि मदिरा बुकिंग का वेबसाइट एड्रेस http://csmcl.in    है, जिसमें जाकर डाउनलोड एप बटन पर क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP  सर्च कर उसे एंड्राॅएड मोबाइल में इंस्टाल किया जा सकता है तथा मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा। पंजीयन उपरांत ग्राहक को लाॅगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट की एक विदेशी दुकान, एक देशी दुकान तथा एक प्रीमियम दुकान को लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की सभी मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक के द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है।
ग्राहक को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एम.एल. तक मदिरा डोर डिलीवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवाइजर के द्वारा पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वतः ओ.टी.पी. प्राप्त हो जाएगी। डिलीवरी बाॅय के द्वारा आॅर्डर की गई मदिरा प्रदान किए जाने पर उन्हें मदिरा का मूल्य तथा डिलीवरी चार्ज 50 रूपए प्रति बोतल का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात् डिलीवरी पूर्ण करने के लिए ग्राहक को ओ.टी.पी. डिलीवरी बाॅय को प्रदान करना होगा। डिलीवरी बाॅय द्वारा आधार कार्ड चेक कर मदिरा की डिलीवरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1800 से अधिक डोर डिलीवरी की सुविधा प्रदाय की जा चुकी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version