शक्ति टीम ने जागरूकता अभियान के तहत शिव सिंह वर्मा शास.कन्या,उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी के छात्राओं को अभिव्यक्ति एप, साइबर क्राइम के संबंध मे दी गई जानकारी

115

कन्या शाला के छात्राओं को बालिका एवं महिला के सुरक्षा के लिए बनाए गए “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग “हमर बेटी मर मान” के तहत लगातार किया जा रहा है महिला एवं बालिकाओं को जागरूक

धमतरी | उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हमर बेटी हमर-मान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

शक्ति टीम द्वारा स्कूल में उपस्थित छात्राओं को महिलाओं के सुरक्षा के संबंध में बनाए गये “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में जानकारी देते हुए मोबाइल में एप लोड करवाया गया।
शक्ति टीम के द्वारा अभिव्यक्ति एप से महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है उनके बारे में पूरा डिटेल्स बताते हुए कैसे उस अभिव्यक्ति एप का उपयोग कर सकते हैं बताया गया।

सभी स्कूल के छात्राओं को साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई।
एटीएम.फ्रॉड ,सायबर फ्राड से कैसे बचे एवं सतर्क रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।
कभी भी कोई अनजान व्यक्ति को अपना निजी जानकारी या ओटीपी शेयर ना करें कभी भी बैंक निजी जानकारी ओटीपी फोन पर नहीं मागती है।
धमतरी पुलिस आप सभी से अपील करती है सतर्क रहें सुरक्षित रहें ।

सामुदायिक पुलिसिंग, साइबर अपराध,बालक बालिकाओं के विरुद्ध यौन अपराध,गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी, दहेज उत्पीड़न, टोनही उत्पीड़न और अन्य सामान्य गंभीर अपराधों एवं बालक, बालिकाओं संबंधित अपराध की जानकारी,एवं हेल्पलाइन नंबर एवं नशे के दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी गई।
स्कूल के छात्र छात्राओं को कैरियर के संबंध में भी दिशा निर्देश दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में शिव सिंह वर्मा शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी के प्रिंसिपल एवं शिक्षकगण शक्ति टीम के मआर.तनुजा कंवर,लक्ष्मी नांगवंशी एवं अधिक संख्या में स्कूल के छात्राएं उपस्थित थे।