
नारायणपुर-रायपुर । जिले के असनार गांव में नक्सली शिविर के साथ सुरक्षाबलों ने एक मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सूत्रों ने बताया कि नारायणपुर जिले के असनार गांव में जहां नक्सली शिविर का पता चला तो वहीं सर्चिंग पर निकले संयुक्त टीम को जंगल में छिपे मिलिशिया कमांडर को दबोचने में भी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बल माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना तर्रेम क्षेत्र में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 168वीं कम्पनी का संयुक्त बल गश्त कर रहा था, इसी दौरान एरिया डॉमिनेशन टीम ने विस्फोटकों के साथ एक माओवादी कमांडर को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि टीम जब पटेलपारा तर्रेम के पास टेकरी के पास पहुंची तो जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति टीम को देखकर छिपने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह मिलिशिया कमांडर तामू नंदा 29 वर्ष निवासी तामूपारा बेदरे जगरगुण्डा सुकमा का रहने वाला है।