Home Uncategorized विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 176 रक्तवीरों ने दिया रक्त,रक्तदान दुसरो ...

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 176 रक्तवीरों ने दिया रक्त,रक्तदान दुसरो  के जीवन बचाने के साथ रक्तदाता के लिए लाभदायक है

रेडक्राॅस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय,बालाजी ब्लड बैंक,धमतरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर संपन्न

धमतरी – विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को धमतरी जिले में एक नया प्रयास करते हुए इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी,युवोदय वालेटियर्स जिला शाखा धमतरी एवं जिले के विभिन्न समजासेवी संस्थान संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर,हमदर्द सेवा समिति धमतरी,यथार्थ फाउडेशन,धमतरी रक्तदान एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था,जनकल्याण सेवा समिति,विहंगम योग संत समाज,आस्था मंच,कोशिश फाउंडेशन,सृष्टि फाउंडेशन धमतरी के प्रमुख जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू,संत श्री रविकर साहेब,किर्तन मीनपाल,गोपी कुर्रे,शिवा प्रधान,गुड्डा रजक,तरूण राय,संकेत गुप्ता,हेमराज सोनी,डाॅ.भूनेश्वर साहू,श्रीमती प्राप्ति वासानी के सामूहिक प्रयास से रेडक्राॅस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय धमतरी,बालाजी ब्लड बैंक बठेना, धमतरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर के प्रथम नागरिक विजय देवागंन,रामू रोहरा,श्यामा साहू पार्षद के आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन के किया गया। जिसमें युवा रक्तवीर ने समाज के प्रति अपने दायित्वों एवं कत्तव्यों का जनमानस को अहसास दिलाते हुए एक ही दिन में लगभग 176 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जो ऐतिहासिक एवं यादगार रक्तदाता दिवस के रूप में रहेगा। रक्तदान कार्यक्रम आयोजन में डाॅ.डी.के.तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.एस.एम.एम.मुर्ति, डाॅ.एच.के.खालसा, डाॅ.राकेश सोनी,नेत्रसहायक गुरूशरण साहू,उमाकान्त बैद,कौशिक,भारती साहू,अर्चना साहू,दिनेश्वरी नेताम,सोहन यारदा,चैधरी राठौर,झरना उइके, ने अपना महती भूमिका निभाई रक्तदाताओ  ने कहा की स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान करने से किसी भी प्रकार के शारिरीक नुक्सान नहीं

होता बल्कि ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आंशका कम हो जाती है कैंसर व दुसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है। क्योकि यह शरीर की विषैले पदार्थो को बाहर निकालता है। रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है रक्तदान के बाद नये ब्लड सेल्स बनते है, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है। अगर किसी व्यक्ति को शुगर है और वह इन्सुलिन नहीं लेता तो वह रक्तदान कर सकता है। इसके अलावा अगर किसी का शुगर लेवल अधिक है तो उसका खुन ऐसे इंसान को ही चढाया जाता है जिसे शुगर की समस्या हो मधुमेह से जुझ रहे लोगो के लिए भी रक्तदान फायदेमंद हो सकता है अगर शुगर का मरीज लगातार अपना रक्तदान करता है तो उसका नया खुन जब बनेगा तो वह शुगर रहित होगा। रक्तदान करना न केवल दूसरों का जीवन बचाता है बल्कि जीवन मूल्य को जोडने का अवसर भी देता है। रक्तदान करने से किसी की जान बचाने के साथ-साथ स्वयं के शरीर के लिए भी लाभदायक सिद्ध होता है

error: Content is protected !!
Exit mobile version