विश्व बंधुत्व की ओर कदम : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ने आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर

4

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म – महापौर रामू रोहरा

धमतरी । राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ संस्था धमतरी द्वारा विश्व बंधुत्व और निस्वार्थ सेवा की भावना से ओतप्रोत एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महापौर श्री रोहरा ने कहा कि – “ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जो सेवा कार्य किए जा रहे हैं, वे समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। रक्तदान सबसे महान दान है क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचती है। रक्तदान करके हम न केवल इंसानियत निभाते हैं, बल्कि सच्चे अर्थों में विश्व बंधुत्व का संदेश देते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज समाज को ऐसे आयोजन की आवश्यकता है, जिससे आपसी सहयोग और सेवा की भावना को बल मिले। यह रक्तदान शिविर युवाओं के लिए प्रेरणा है कि वे भी आगे बढ़कर मानवता की सेवा में योगदान दें। शिविर में उमड़ा उत्साह सुबह से ही रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में युवक-युवतियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने आगे आकर रक्तदान किया। चिकित्सकों की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया। शिविर में दर्जनों यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में सहायक होगा। संस्था की पहल की सराहना कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की बहनों ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और उन्हें विश्व बंधुत्व व सेवा के संदेश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि – “दादी प्रकाशमणि का जीवन ही सेवा और त्याग का प्रतीक रहा है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर संस्था निरंतर समाजहित और मानव सेवा के कार्य करती आ रही है।कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, वार्डवासी, युवा वर्ग और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें समाज में जागरूकता का संदेश देने वाला बताया।