विश्व जल दिवस में विविध आयोजन

118

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला संगठन डॉ ए एस साहू के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के संयोजन में विश्व जल दिवस मनाया गया इसके तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत जागरूकता अभियान चलाया गया विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं नारा लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा साथ ही जन जागरूकता अभियान के लिए नुक्कड़ सभा तथा रैली निकालकर जल है तो कल है |

जल है तो जीवन है जल की सुरक्षा जीवन की सुरक्षा से इस अवसर पर नीलकंठ साहू लावण्य साहू प्रियेश साहू लकी साहू सागर साहू तथा प्रतिस्पर्धा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य टी आर नागवंशी के हाथों पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने घर घर जाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर तथा कार्य स्थलों में जाकर जल की महत्ता तथा जल की सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल के प्रदूषण जल के दुरुपयोग को रोककर जय की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना है