Home Local  विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने हाथियों के दल से प्रभावित ग्रामों में जाकर...

 विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने हाथियों के दल से प्रभावित ग्रामों में जाकर नुकसान का जायजा लिया

नगरी | गरियाबंद से पहुंचा  21 हाथियों का दल वन परिक्षेत्र सिंगपुर से लगे हुए ग्रामों खड़मा, गिरोला सरईरुख,अंजोरा, मुड़केरा में विचरण कर रहा है| इस दौरान हाथियों के दल ने कई एकड़ पर लगी फसल को बर्बाद कर दिया है। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने सिंगपुर वन परिक्षेत्र के  प्रभावित गावों का दौराकर हाथियों द्वारा किसानों के खेत मे लगी फसलो के नुकसान का जायजा किया | इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी सिंगपुर आशीष आर्य ने बताया कि 21 हाथियों के दल ने 2 से 3 दिनों में  ग्राम खड़मा के 42 किसानों की 35 एकड़ फसल, ग्राम गिरोला के तीन किसानों की 5 एकड़ फसल, ग्राम सरईरुख के 22 किसानों की 15 एकड़ फसल, ग्राम मुड़केरा के एक किसान की 3 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है साथ ही खेतो में  लगे सिंचाई उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।


ग्रामीणों  ने नई दर पर मुआवजा दिलाने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव से मांग की | चूंकि धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये क्विंटल हो चुका है|  पुरानी दर पर किसानों को बहुत नुकसान होगा| इस विषय पर विधायक ने  वनमंडल अधिकारी अमिताभ वाजपेयी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथियों द्वारा किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का जल्द से जल्द नई दर पर मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करें | किसान सालभर मेहनत कर अपनी फसल उगाते है | उन्हें किसी भी प्रकार का कष्ट न हों। डॉ ध्रुव ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही ग्रामीणों से अपील की कोई भी व्यक्ति अकेले खेत, जंगल की तरह न  जाए | हाथियों से दूरी बना कर रखे | वन विभाग का सहयोग करें| सतर्क रहे सुरक्षित रहें ।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, जनपद सदस्य कृष्णागंगा सागर, जितेंद्र सागर, सरपंच सिंगपुर अनीस गंगा सागर, जीपी बागड़े, रामाधीन, महमूद  खान, गोपाल ध्रुव, रमती देव, मेलाराम, ठाकुरराम, गजेंद्र साहू, नंदकुमार ध्रुव, भगतराम ध्रुव, पवन ध्रुव, लोमन ध्रुव, सरपंच मुड़केरा केन सिंह , सोनसाय मंडावी, श्रीराम ध्रुव, शिव कुमार , देवेंद्र, प्रीतम, सुकालू , बीरबल एवं ग्राम खड़मा, गिरोला, सरईरुख, मुड़केरा के ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version