विधायक ने दी क्षेत्रवासियों को तीज पर्व एवं श्री गणेश चतुर्थी पर्व की बधाई

73

धमतरी | हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है तीजा एवं श्री गणेश चतुर्थी पर्व, तीज पर्व के दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीघार्यु के लिए व्रत रखती हैं, अखंड सौभाग्य पाने के लिए मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं, जिससे सदा सुहागिन बने रहने, अपने घर-परिवार की सुख-शांति, समृद्धि को बनाए रखने की मनोकामना करती हैं, तो वही क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ घर सहित विभिन्न स्थानों पर प्रथम पुज्य श्री गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना कि जाती है।

इस दोनों पावन पर्व पर धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्र की सभी माता-बहनों को तीज महोत्सव पर्व की बधाई दिए और कहा कि विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य पाने के लिए मां पार्वती की पूजा कर निर्जला व्रत रखती हैं, ऐसा माना जाता है कि तीज पर्व पर भगवान शिव, मां पार्वती, भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करे तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इस पर्व में दिनभर उपवास रखने के बाद भी महिलाओं में उत्साह, उमंग देखने को मिलता है। उपवास रहने के पूर्व रात्रि में करुभात खाने की परंपरा है, जिसको बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप से माताएं बहनें निभा रही है, भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, भगवान श्री गणेश उपासिन समस्त तिजहारिन माता बहनों के उपवास को सफलता देते हुए उनकी मनोकामना पूरी करें। इसी तरह विभिन्न स्थानों में भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना कर 11 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है, जो हमारे प्रथम पूज्य देव है समस्त क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की मंगलमयी शुभकामनाएं, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और आने वाले विपदाओं को दूर करें यही मंगल कामनाएं विधायक ने की।