
धमतरी | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ पहुंचाने एवं अंचल के क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा जीवनदीप समिति के अध्यक्ष रंजना डीपेंद्र साहू सम्मिलित हुई। विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में समस्त क्षेत्र में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हेल्थ मेला में निशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार के सुविधा जिसके अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी सुझाव, परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता, एसटीडी एचआईवी के बारे में प्रचार प्रसार एवं सलाह परामर्श, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर की जांच, तंबाकू एवं शराब के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता, टीवी, क्षय रोग, मलेरिया, डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण जानकारी आयुष्मान भारत कार्ड का निर्माण, मोतियाबिंद की जांच एवं आयुर्वेदा, होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण, नाक, कान, गला रोग का उपचार, दांत संबंधी बीमारी का उपचार जैसे अन्य सुविधाएं स्वास्थ्य मेला से जन समुदाय को मिलेगा। जो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की महिती सोच का प्रतिफल है|
जिसका लाभ सीधा जनता को मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले रहे हितग्राहियों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध विस्तृत चर्चा की, तदुपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की सभी कार्यों को जैसे लेबररूम, इमरजेंसी रूम, औषधि भंडार रूम का औचक निरीक्षण किए एवं स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने के उद्देश्य से कार्य करने एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग को सभी मरीजों को उत्तम इलाज मुहैया कराने के लिए निर्देशित किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ से मिलकर विधायक ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेते हुए ओपीडी सुविधा को सर्वोत्तम रखते हुए सभी आए हुए मरीजों को उत्तम इलाज की सुविधा उपलब्ध करा कर आवश्यक दवाइयां मुहैया कराने के लिए कहीं। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का जायजा लिए, एवं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन मरीजों के लिए औषधि के समान है, क्योंकि इस शिविर में बड़े-बड़े चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर, मरीजों को उचित मार्गदर्शन एवं सलाह देकर बड़े-बड़े इलाज एक ही स्थान पर सर्व सुविधा युक्त मरीजों को मिल जाता है।
स्वास्थ्य जगत के लिए स्वास्थ्य शिविर मेला लाभकारी एवं बहुजन हिताय सुविधा है जिसका लाभ हमें अवश्य लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शांति देवी ध्रुव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, गौकरण साहू, ईश्वर साहू, भुनेश्वरी साहू, वेदराम साहू, गोपेंद्र दावाना, तामेश्वर सोनकले, चंद्रहास साहू, दिनेश साहू, अनुज निषाद, राजेंद्र साहू, गुहलेद साहू, मदन ठाकुर, भूषण साहू, कुंजी लाल साहू, महेंद्र सोनकले उपस्थित रहे। स्वास्थ विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ श्रीमती वंदना व्यास जी ने कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किए एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में समुचित जानकारी प्रदान किए। स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती श्वेता परमार, डॉक्टर संगीता सूर्यवंशी, डॉक्टर नेमदत्त साहू, डॉक्टर खिलावन साहू, स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।