Home Local विधायक के प्रयास से विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्य की मिली स्वीकृति

विधायक के प्रयास से विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्य की मिली स्वीकृति

धमतरी|  विधायक रंजना डिपेंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्य हेतु हमेशा तत्पर  रहती  है। विधायक श्रीमती साहू के प्रयास से धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्रा के हायर सेकेंडरी स्कूल में अहाता निर्माण कार्य 7.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बिरेतरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में अहाता निर्माण कार्य 7.00  लाख रुपए, ग्राम पंचायत रींवागहन के प्राथमिक शाला भवन में एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 4.71 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसी तरह ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य एवं शासकीय प्राथमिक शाला डोमा में विद्यालय के मरम्मत कार्य करने हेतु स्वीकृति स्कूल शिक्षा मद एवं लघु निर्माण कार्य के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक ने बताया कि विगत कई वर्षों से उक्त सभी ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कार्यों एवं मरम्मत कार्यों की मांग की जा रही थी। जिसे स्कूल शिक्षा मद एवं लघु निर्माण कार्य द्वारा स्वीकृति दी गई है। जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन केशव साहू ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों का स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत डोमा में विद्यालय मरम्मत कार्य एवं ग्राम कुर्रा, बिरेतरा, रीवागहन में विभिन्न निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है।  जिससे  क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। जिला पंचायत सदस्य के साथ  जनपद सदस्य जागेश्वर साहू, राकेश साहू, गौकरण साहू, खम्महन साहू, अमन राव, यशवंत साहू, लक्ष्मीनारायण बंजारे, मोतीलाल नागरची, मोहित साहू, श्रीमती उषा साहू, विनेश्वर साहू, बलराम साहू, गोपाल साहू, कमलेश्वर ध्रुव, लोकेश्वर साहू, केशव साहू, जवाहर साहू, हेमकेश साहू  ने विधायक का आभार व्यक्त किया |

error: Content is protected !!
Exit mobile version