Home उपलब्धि विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से भखारा बना तहसील  

विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से भखारा बना तहसील  

धमतरी| भारतीय जनता पार्टी ने कुरूद विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत भखारा को तहसील बनाये जाने पर खुशी जाहिर की। जिलाध्यक्ष ठा. शशि पवार ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी तथा क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर काम करने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक  अजय चंद्राकर के प्रयासों को मिली सफलता पर उन्हें साधुवाद दिया तथा क्षेत्रवासियों की तरफ से उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीठाकुर ने कहा कि सिहावा विधानसभा अंतर्गत कुकरेल को तहसील घोषित किये जाने की भी मांग वहां के निवासियों की लंबे समय से रही है परंतु सिहावा विधायक की अकर्मण्यता के चलते तहसील बनने की पूरी योग्यता होते हुये भी कुकरेल को तहसील घोषित नही कराया जा सका  जिसे  लेकर क्षेत्रवासियों में मायूसी तथा गुस्सा है। जहाँ एक ओर कुरूद क्षेत्र में श्री चंद्राकर के प्रयास से करोड़ो रूपये के विकास कार्य  स्वीकृत हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सिहावा विधायक की उदासीनता से क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। सत्ता में आने के बाद से सिहावा में कोई बड़ी परियोजना या विकास के कार्य नही हुये हैं जिसे लेकर आम जनता में खासी नाराजगी देखी जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version