विद्यार्थी ध्यान योग चिंतन धैर्य लगगन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है – संत गुरु भूषण साहेब  

122

धमतरी । संत कबीर सेवा संस्थान आश्रम देवपुर में शनिवार को विद्यार्थियों हेतु कैरियर गाइडेंस और नशा मुक्ति ध्यान योग चिंतन हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके व

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के लगभग 60 स्वयंसेवकों ने शिविर का लाभ लिया। व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेगा के 20 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी शेषनारायण गजेंद्र के नेतृत्व में योग प्राणायाम तथा अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें इस बारे में संत गुरु भूषण साहब ने विस्तार से जानकारी प्रदान किया ।

आयकर अधिकारी रायपुर श्री एम. राजीव के द्वारा कैरियर गाइडेंस व निःशुल्क कोचिंग की जानकारी प्रदान किया गया। इनके द्वारा युवा नाम से निशुल्क कोचिंग जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाता है ।इनके द्वारा लगभग 400 युवा पी एस सी के माध्यम से चयनित हो चुके हैं। संत श्री रविकर साहेब ने नशा मुक्ति हेतु स्लोगन के माध्यम से जानकारी दिए तथा शपथ दिलाया गया कि हम जीवन में कभी भी नशापान नहीं करेंगे। प्रेमलता ,दुलेश्वरी के द्वारा शानदार भजन की प्रस्तुति की गई। “युुवोदय है एक अभियान नशा से दूर रहो मेरे यार”,” नशा छोड़ो जिंदगी से रिश्ता जोड़ो”,” नशा एक बुराई है” आदि नारा के द्वारा रविकर साहेब जी के द्वारा शपथ दिलाया गया तथा शिक्षकों को कबीर अमृतवाणी पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर गाइड जिला डी ओ सी मंजूषा साहू,रामखिलावन ,भावेश, खेलेंद्र, उमेश दास, हर्षिता, टामिन, वर्षा, पूनम, युक्ति,प्रियंका, तुलसी लालिमा आदि छात्र-छात्राओं ने भजन सत्संग व कैरियर गाइडेंस का लाभ लिया।