धमतरी | शासन की महती “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़“ 100 दिवसीय पहचान और उपचार कार्यक्रम का विकासखण्ड स्तरीय शुभारंभ आज सिविल अस्पताल नगरी से किया गया।
इस अवसर पर दो वयोवृद्धजनों को ग्लूकोमीटर का निशुल्क वितरण किया गया। वहीं 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रकाश बैस सहित बी एम ओ नगरी डॉ ए.के. नेताम तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।