
धमतरी। धमतरी की जनता से जो वादा किया गया था, वह आज पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ निभाया गया है। रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक 4.40 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 43 करोड़ रुपये तथा सिहावा चौक से नहर नाका चौक तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 60 करोड़ रुपये—कुल 103 करोड़ रुपये की स्वीकृति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार सिर्फ भाषण नहीं देती, काम करके दिखाती है। नगर निगम के महापौर रामू रोहरा ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो वर्षों तक केवल घोषणाएँ करते रहे और जनता को भ्रम में रखते रहे। “मैंने सार्वजनिक मंच से जो कहा था, वही करके दिखाया है। भाजपा की राजनीति दिखावे की नहीं, नतीजों की राजनीति है,” उन्होंने कहा। महापौर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में सुशासन और विकास की जीत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी किया गया वादा आज पूरा हुआ है और डबल इंजन सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब नीयत साफ हो, तो विकास अपने आप रास्ता बना लेता है। महापौर श्री रोहरा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी, मान वृत्त मन्त्री श्री ओ पी चौधरी जी,प्रभारी मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी एवं माननीय सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके सहयोग से धमतरी को उसका हक मिला है, जिसे पिछली सरकारों ने वर्षों तक टाल कर रखा। महापौर ने तीखे शब्दों में कहा कि यह 103 करोड़ रुपये की स्वीकृति उन विकास विरोधी ताकतों के मुंह पर तमाचा है, जो धमतरी की प्रगति को रोकना चाहती थीं। अब शहर रुकने वाला नहीं है—अब धमतरी पीछे नहीं, आगे बढ़ेगा। माननीय श्री अरुण साव जी धमतरी के विकाश के लिए किसी भी प्रकार कि फण्ड की कोई कमी न्नहीं होगी और लगातार धमतरी के कार्यों को स्वीकृति दे रहे हैं | उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। भाजपा सरकार की प्राथमिकता साफ है—जनता का काम, बिना बहाने और बिना देरी। अंत में महापौर ने स्पष्ट कहा कि आने वाले समय में धमतरी को और भी बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी जाएगी। भाजपा सरकार विकास के मुद्दे पर किसी से समझौता नहीं करेगी और धमतरी को प्रदेश के अग्रणी शहरों की पंक्ति में खड़ा कर के ही दम लेगी। धन्यवाद दिए जिला अध्यक्ष प्रकाश बैश महेंद्र पंडित पवन गजपाल विनय जैन सभापति कौशल्या देवांगन mic सदस्य विजय मोटवानी नरेंद्र रोहरा नीलेश लूनिया अखिलेश सोनकर पिंटू यादव श्याम लाल नेताम विभा चंद्राकर हिमानी साहू पार्षद गण हेमंत बंजारे नम्रता पावर संतोष सोनकर कुलेश सोनी मेघराज ठाकुर अज्जू देशलहरे संजय देवांगन सतीश पावर आशा लोधी अनिता अग्रवाल चन्द्र भागा साहू गजेंद्र कवर तल्लीनपुरी गोस्वामी






