राजेश रायचुरा
रायपुर | नवरात्र पर्व पर स्पंदन ग्रुप रायपुर द्वारा गुजरती समाज के लिए वर्चुअल डांडिया, गरबा प्रतियोगिता “रणकारो” 2020 का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने ऑनलाइन अपनी अनुपम प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी| प्रत्येक दिन अलग-अलग वेशभूषा, थीम और आकर्षक भाव भंगिमा के माध्यम से दर्शकों को काफी रोमांचित किया | कार्यक्रम को लेकर समाज में हर्ष का माहौल रहा | सभी ने स्पंदन के इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह का कार्यक्रम करने पर जोर दिया| ऑनलाइन इस कार्यक्रम का छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में निवासरत गुजराती समाज के लोगों ने लुत्फ़ उठाया और इस आयोजन की सराहना की| प्रत्येक दिन के प्रतिभागियों को
इस मौके पर स्पंदन परिवार ने कहा कि सभी निर्णायकगण और अतिथियों ने अपना बहुमूल्य समय एवं आशीर्वाद देते हुए हमारा आतिथ्य स्वीकार किया। उनके लिए उनका परिवार सदैव आभारी रहेगा | स्पंदन ग्रुप वर्चुअल डांडिया, गरबा प्रतियोगिता “रणकारो” 2020 के आयोजन में ग्रुप मेम्बर हितेश रायचुरा, गिरीश मिरानी , शैलेश कारिया, संजय नथवानी, ललित जोबनपुत्रा, यशेष रायचुरा, गौरव लोहाणा, भरत चावड़ा, जयेश पोमल ने इस आयोजन में बहुमूल्य समय देकर गुजराती समाज को जब पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है ऐसे समय में पूरे देश के समाजजनों का नवरात्र पर्व पर ऑनलाइन गरबा प्रतियोगिता कराकर एकजुट रखा एवं नवरात्र पर्व को एक नए रूप में प्रस्तुत कर एक अनोखी मिसाल प्रस्तुत की | जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है | शैलेश कारिया के संचालन ने लोगों को पूरे 9 दिन अपने घर पर दो घंटे ऑनलाइन आने पर और गरबा का आनंद लेने उत्साहित किया| इस कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के लोगों ने हिस्सा लिया| स्पंदन परिवार ने सभी प्रतिभागी एवं ऑनलाइन दर्शकों का आभार व्यक्त किया |