Home Latest वनांचल क्षेत्र कमार परिवार के 600 सदस्यों को राशन सामाग्री व मास्क...

वनांचल क्षेत्र कमार परिवार के 600 सदस्यों को राशन सामाग्री व मास्क वितरण किया कमार परिवार  राशन पाकर गदगद हुए

राजेश रायचुरा

धमतरी-  कोरोना वायरस (कोविद-19) के चलते लाॅकडाउन हो गये है, ऐसे आपदा के समय जिला प्रशासन पूरे तरह से हर क्षेत्र में मुस्तैद है । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल के निर्देशन  एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गाॅंधी के मार्गदर्शन मेें जहां भी जरूरतमंद की जानकारी मिल रही है जिला प्रशासन की टीम पहुंच कर हर संभव मदद कर रही है । गत दिवस वनांचल क्षेत्र में निवासरत् ग्राम खडमा, सिंगपुर, बिरझुली, पठार, बेन्द्राचुआ, मडवापथरा, कलारबाहरा, बेलोरा में खाद्यान्न स्टोर प्रभारी जे.एल.ध्रुव एवं जिला संगठक रेडक्राॅस प्रदीप कुमार साहू, वालेंटियर हनिश वाही की टीम ने उनके घरों में

पहुँच  कर 112 कमार परिवार के लगभग 600 सदस्यों को राशन देकर उनकी समस्या को दूर किया गया ।  कमार परिवार के सदस्यों ने अपनी मन की बात को बताते हुए कहा कि घर में खुसरे हावन त काला खाबो, हमर मन के दिन हा अब एक समय खा के जीवन बिताय के समय आ गे रिहीस हावे बने होगे हमल ला खाये के चीज कलेक्टर हा भिजवाईस ते हमर खाय के इंतजाम होगे । जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामाग्री के साथ ही साथ उन्हें मास्क भी वितरित किये एवं जागरूक भी किया गया कि आप लोग अपने घर पर ही रहें आपस में दूरी बनाये रखें कोरोना से मुक्ति पाने के एक मात्र उपाय सुरक्षा व सावधानी है । किसी बाहरी अनजान व्यक्ति को प्रवेश करने न दें। घर से अतिआवश्यक कार्य हो तभी निकले किन्तु बिना मास्क या गमछे, रूमाल  को मुंह बांध कर ही निकलें सावधानी ही सुरक्षा का उपाय बताया गया ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version