Home Latest लोहाणा समाज, धमतरी द्वारा नंदमहोत्सव

लोहाणा समाज, धमतरी द्वारा नंदमहोत्सव

धमतरी | श्री लोहाणा महाजन एवं श्री लोहाणा महिला मंडल द्वारा दिनांक 29 अगस्त दिन गुरुवार को श्री जलाराम बापा मंदिर प्रांगण मे भव्य नंदमहोत्सव का आयोजन किया गया। नंद उत्सव मे सर्व प्रथम बाल गोपाल जी को पालने में विराजमान किया गया तद पशात भगवान जी को मक्खन,मिशरी,फल और पंजरी का भोग लगाया गया l आयोजन मे समाज की महिलाओं ने भगवान जी के भजन गाए l इस आयोजन में लोहाणा महिला मंडल सदस्य अंतरा लोहाणा एवम रिम झीम द्वारा राधा कृष्ण नृत्य तथा लोहाणा सखी ग्रुप द्वारा सामूहिक गंगा आरती की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में श्रीमती वंदना मिरानी, कल्पना आथा , रखी रायचूर, निशी रायचुरा,जनक लोहाणा, हर्षा लोहाणा, रेखा लोहाणा , अंतरा लोहाणा, अंकित राजपुरिया, चंचल राजपुरिया, उषा कोठारी, रोशनी लोहाणा, उषा तन्ना एवम लविना लोहाणा थे l साथ ही कृष्ण रूप में आहना राजपुरिया एवम राधा रूप में आरा लोहाणा ने सब का मन मोह लिया श्री गुजराती समाज के 250 सदस्यों ने उत्सव का आनंद लिया।साथ ही फलाहारी एवं नियमित खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया ।

लोहाणा समाज अध्यक्ष श्री अरूण भाई मिरानी ने जानकारी दी कि लोहाणा समाज द्वारा हमेशा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम इसी प्रकार किए जाते है और आगे भी किए जायेंगे। लोहाणा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती वंदना मिरानी जी ने समाज के सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!
Exit mobile version