Home आयोजन लोगों को जागरूक करने निकला गायत्री परिवार का जागरूकता रथ  

लोगों को जागरूक करने निकला गायत्री परिवार का जागरूकता रथ  

धमतरी | अखिल विश्व शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार धमतरी द्वारा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए नगर में जनजागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से 30 सितंबर तक जागरूकता वाहन को गायत्री शक्ति पीठ धमतरी से पूजा-अर्चना कर रवाना किया गया।
गायत्री शक्ति पीठ धमतरी के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी हरषद मेहता ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से इस विषम परिस्थिति में लोगों को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना जरुरी है, जिससे मानव समाज को इस भयंकर संकट से बचाया जा सके।


इसी बात को ध्यान में रखकर कलेक्टर से अनुमति लेकर लाक डाउन की अवधि में धमतरी नगर में नौ दिनों तक साउंड सिस्टम से लैस जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को सचेत एवं सावधान किया जायेगा । निश्चित ही इससे लोगों मे अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी।  गायत्री परिवार हर विषम परिस्थिति में पीडित मानवता की सेवा एवं सहयोग मे निरंतर अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।लाक डाउन के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी हरषद मेहता, जिला समन्वयक दिलीप नाग, सहायक प्रबंध ट्रस्टी एवं जिला महिला प्रमुख श्रीमती खिलेश्वरी किरण, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, ट्रस्टीगण राजकुमार साहू,, शेखन साहू, नेत राम सिन्हा, संदीप देशमुख, चिदानंद सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version