Home Local लॉकडाउन के एक दिन पहले बाजार रहा गुलजार , किराना दुकान, सब्जी...

लॉकडाउन के एक दिन पहले बाजार रहा गुलजार , किराना दुकान, सब्जी मार्केट में ज्यादा भीड़

धमतरी | लॉकडाउन के एक दिन पहले बारिश के बावजूद बाजार गुलजार रहा | राशन सामग्री, सब्जी खरीदने बाजार में लोगों की भीड़ रही |सबसे ज्यादा भीड़ किराना दुकानों में रही| सामान खरीदने लोगों की लम्बी लाइन लगी रही | इसी तरह सब्जी बाजार में भी काफी चहल-पहल थी | सब्जियों की कीमतों में भी काफी वृद्धि देखी गई जिससे ग्राहकों को जेबें ढीली करनी पड़ी |

गौरतलब है कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों को कंटनमेंट जोन घोषित किया है। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, ऐपिडेमिक एक्ट 1897 गृह मंत्रालय भारत सरकार, राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके तहत 22 सितंबर से 30 सितंबर तक कंटेनमेंट क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र में मेडिकल स्थापनाएं, अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, दुग्ध पार्लर, गैस एजेंसी पेट्रोल पम्प खुली रहेंगी। स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल संस्थाएं और पेट्रोल पम्प 24ग7 खुली रह सकती हैं। दुग्ध पार्लर सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक ही संचालित होगी तथा गैंस एजेंसी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुली रह सकती है। इस अवधि में होम गैस सिलेंडर डिलीवरी की सेवाएं संपादित हो सकती हैं। इसके अलावा अन्य किसी वस्तु के होम डिलीवरी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा| 9 दिनों तक बाज़ार बंद रहने के कारण लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने निकल पड़े| आज सुबह से ही बारिश हो रही थी | रेनकोट और छाता लेकर सामान की खरीदारी करते नजर आए| दुकानों में काफी भीड़ रही | 

error: Content is protected !!
Exit mobile version