03 आरोपी गिरफ्तार, 01 फरार – थाना भखारा पुलिस की कार्यवाही
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जून को सुनील मेश्राम पिता अशोक मेश्राम उम्र 35 वर्ष निवासी टिकरापारा धमतरी ने थाना भखारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 40000 लेकर अपने साथी अमन ढीमर के साथ अन्यत्र जुआ खेलने गया था जहां से जुआ खेलकर जीते रकम 40000 इस तरह कुल 80000 को लेकर अपने साथी के साथ धमतरी वापस आने के लिए भखारा होते हुए ग्राम कोलियारी रोड तरफ से आ रहे थे कि रात्रि करीबन 8:50 बजे भखारा तालाब के पास पहुंचकर लघुशंका के लिए रुके तो उसी समय चार व्यक्ति पप्पू सतनामी, विनोद डहरिया, पवन सतनामी, गोलू सतनामी आए और उसकी मोटरसाइकिल को रोकते हुए पास आकर उनके साथ मारपीट कर नकदी रकम 80000 एवं दो नग मोबाइल को लूटकर ले गए इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय स्तर पर थाना भखारा से टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा नामजद आरोपियों के यहाँ दबिश देने पर मामले के तीन आरोपी अपने घर में मिले जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिन्होंने अपने एक अन्य साथी विनोद लहरे के साथ मिलकर सुनील मेश्राम एवं उसके साथी अमन ढीमर को डरा धमकाकर नकदी रुपए एवं 02 नग मोबाइल को लूटना एवं आपस में बंटवारा करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से पृथक-पृथक कुल 49000 नकदी रकम एवं 02 नग मोबाइल को बरामद करते हुए मेमोरेंडम कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपियान – 01.परमानंद कोसरे उर्फ पप्पू पिता धनीराम कोसरे उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 3 भखारा थाना भखारा, 02.भूपेंद्र कुमार लहरें उर्फ गोलू पिता धनाराम लहरें उम्र 21 वर्ष साकिन नवागांव थाना कुरूद जिला धमतरी, 03.पवन बंजारे पिता शत्रुघन बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन सोनपुर थाना कुरुद जिला धमतरी को आज दिनांक 16 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में एक अन्य आरोपी विनोद लहरे से फरार है संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक श्री कोमल सिंह नेताम थाना प्रभारी भखारा, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोनी, प्रधान आरक्षक 176 जगदीश सोनवानी एवं आरक्षक 831 की सराहनीय भूमिका रही है।