लाॅकडाउन की वजह से फंसे घर वापसी के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है

557

धमतरी । अन्य जिलों अथवा अन्य राज्यो  में फंसे लोगों के लिए अच्छी खबर की अब प्रदेश सरकार द्वारा उनके वापसी की राह बन गई है  मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के निवासी ऐसे व्यक्ति जो अन्य जिले अथवा राज्यों के ऐसे स्थान जहां हाॅटस्पाॅट नहीं हैं, में फंसे हैं, वहां से आने अथवा धमतरी जिले से अन्य जिलों में वापस जाने के इच्छुक व्यक्ति वेबसाईट http://cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही जिला कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07722-232249 अथवा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप नंबर 93012-53594 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे के मोबाईल नंबर 94063-52551, सहायक नोडल अधिकारी सुश्री अर्पिता पाठक मोबाईल नंबर 81037-99568 अथवा सहायक श्रम पदाधिकारी श्री अजय हेमंत देशमुख के मोबाईल नंबर 93298-30003 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।