लंबित भुगतान व कस्टम मीलिंग के अनुबंध की विसंगतियों के विरोध में जिले भर के राईस मिलर्स 9 को देंगे धरना

26

धमतरी | जिला धमतरी राईस मिल एसोसिएशन धमतरी द्वारा संयुक्त निर्णय लिया गया है कि पूर्व वर्षो का लंबित भुगतान एवं खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 कस्टम मीलिंग कार्य के अनुबंध की विसंगतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 9 दिसम्बर को कार्यालय जिला विपणन अधिकारी धमतरी के समक्ष सुबह 10.30 बजे किया जायेगा। ज्ञात हो कि मिलरों ने निर्णय किया है कि जब तक पूर्व वर्षो का लंबित भुगतान नहीं होगा। पंजीयन करते हुए, अनुबंध व उठाव नहीं करेंगे। राईस मिल एसोसिएशन के महासंरक्षक राजेन्द्र लुंकड़, संरक्षक अखिलेश खण्डेलवाल, जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, उसना राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सांखला, अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा, राईस मिल एसोसिएशन कुरुद के अध्यक्ष हितेन्द्र केला, राईस मिल एसोसिएशन नगरी के अध्यक्ष नेहा बोहरा ने जिले के समस्त राईस मिलरों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।उक्त जानकारी जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चन्दाकार ने दी