Home Latest राम जन्म भूमि पूजन पर शहर का हृदय स्थल घड़ी...

राम जन्म भूमि पूजन पर शहर का हृदय स्थल घड़ी चौक हुआ राममय हुई आतिशबाजी एवं मिठाइयो का वितरण

भूमिपूजन की श्रद्धा शहर में भी दिखाई दी
धमतरी | अयोध्या में भगवान राम की जन्म स्थली पर मंदिर निर्माण की आधार शिला का भूमि पूजन प्रधामनमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों हुवा वैसे ही शहर में आस्था एवं श्रद्धा के साथ भक्ति भाव उमड़ पड़ा शहर के हृदय स्थल स्थानीय चौक में फटाके फोड़कर आतिशबाजी के साथ मिठाइयां वितरित की गई इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि 1992के दशक में प्रभु राम के मंदिर के निर्माण के लिए हुवे कार्य में शहर की सहभगिता रही है

और यही संस्कार आगे चल कर राम राज्य की स्थापना करेगा  वही  राम प्रेमी चेतन हिन्दुजा ने कहा कि आज हमारी पीढ़ी हमारे पूर्वजों के त्याग तपस्या बलिदान के कारण संघर्षों के पश्चात प्रभु राम के मंदिर निर्माण का गवाह बन रही है यह सुखद हम सब के लिये सौभाग्य की बात है मन्दिर निर्माण के साथ सर्व हीन्दु समाज और पूरा भारत खड़ा है | राजीव सिन्हा ने कहा कि एक लंबे प्रतिक्षा की घड़ी आज समाप्त होकर प्रभु श्री राम के दिव्य स्वरूप का दर्शन आम जन मानस के लिए खुलेगा सिर्फ भारत के लिए नही वरन पूरे विश्व के राम भक्तो को आध्यात्मिकता  के साथ भारत पुनः विश्व गुरु बने ऐसा मार्ग प्रशस्त होगा उक्त अवसर पर जय हिन्दुजा, पन्ना थवाइत, लोकेंद्र साहू , सहित सैकड़ो जनमानस उपस्थित थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version