राज्य कर्मियों को 6% डीए देगी सरकार कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री की “महासंघ” से चर्चा

158

धमतरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शनिवार शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के बुलावे पर मुलाकात कर DA और गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के आधार पर देने पर वार्ता की। इस वार्ता दौरान मुख्यमंत्री के सचिव डी डी सिंह, सयुक्त सचिव अग्रवाल भी मौजूद रहे।
सीएम ने राज्य कर्मियों का बकाया डीए में से 6% भुगतान करने की बात कही है। वे इस संबंध में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा करेंगे, ऐसी सहमति है। कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने कम से कम 12 %नहीं तो 9% डी ए आदेश जारी करने की मांग की तो सीएम ने कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति को देखना होगा ना ।
प्रतिनिधिमंडल ने हड़ताल अवधि के वेतन कटौती आदेश वापस लेने के आग्रह पर सीएम ने कहा कि 22 की हड़ताल नहीं करें तो विचार करूंगा। एच आर ए और बकाया डीए के देय तिथि से प्रदान करने, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अनिल शुक्ला द्वारा चर्चा हुई जिस पर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को कहा कि वे मुख्य सचिव से चर्चा करने का भरोसा दिलाया। पेंशनर्स के बकाया DA पर कहा कि वो भी कर देंगे।*कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने शासकीय कर्मचारियों के सुखद भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से सेवानिवृत्ति के बाद भी शासकीय सेवक आर्थिक रूप से निश्चिन्त जीवन व्यतीत कर पाएंगे। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के सम्बंध में6 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने तथा पुन विचार हेतु ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक, अनिल शुक्ला,( प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस, ) मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, महेन्द्र सिंह राजपूत पवन‌साहू ,सुनील यादव ,पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश राजपूत, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा , छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक ‌कुमार नवरे , करनसिंह अटोरिया,प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी सहित छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के अन्य10 प्रांताध्यक्ष सदस्य उपस्थित थे।


ज्ञात हो कि मुख्य मंत्री द्वारा डीए और एच आर ए चर्चा हेतु किसी भी संगठन के प्रतिनिधियों को अभी तक नहीं बुलाया गया।
आज शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा से प्रदेश के शेष 31कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि संगठन‌ , छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ को DA और एच आर ए के वार्ता हेतु बुलाया गया। छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा,
महासंघ के मीडिया प्रभारी एमएस भास्कर,सह संयोजक मनोज वाधवानी, कोषाध्यक्ष वासुदेव भोई, संयुक्त सचिव हेमंत ठाकुर प्रकाश पवार, विद्यालयीन कर्मचारी संघ के रोहित साहू , प्रवीण साहू ने बताया कि कर्मचारी अधिकारी महासंघ द्वारा तीन चरणों के आंदोलन 12% DAऔर HRA लिए पूरे प्रदेश में मार्च अप्रैल माह 2022 में कर्मचारी अधिकारी महासंघ से जुड़े घटक संगठनो ने 1112,13 अप्रैल को सामूहिक अवकाश लेकर पूरे प्रदेश के शासकीय कार्य को ठप्प किया गया था यह आंदोलन अनिल शुक्ला के नेतृत्व में महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का गठन कर , कर्मचारी अधिकारी महासंघ और महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के घटक संगठनो के पूरे अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर ,राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट किया था।
कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि शनिवार को हुई मुख्यमंत्री के वार्ता में महंगाई भत्ता देय तिथि से देने और एरियर्स को भविष्य निधि खाता में जमा करने,तथा सातवें वेतनमान के पांचवी किश्त की एरियर्स राशि को दीपावली के पूर्व प्रदान करने पर चर्चा किया। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से चर्चा बाद शीघ्र देने का आश्वासन महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को दिया है।
मीडिया प्रभारी महासंघ,एमएस भास्कर एवम
जिला संयोजक दीपक शर्मा