Home Latest राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल में 5...

राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल में 5 नवम्बर को

सीईओ जिला पंचायत ने समय सीमा की बैठक में की तैयारियों की समीक्षा 
धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 5 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की। राज्योत्सव उन्होंने कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पार्किंग, मंच, साज-सज्जा, स्टॉल इत्यादि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ ने बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही जनसमस्या निवारण शिविर, जनदर्शन में प्राप्त प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में करने कहा। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने, समग्री शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीर्घ और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल प्रमाणीकरण, अपूर्ण टंकियों की स्थिति इत्यादि के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि पात्र हितग्राहियों को प्रदाय करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। साथ ही नये राशनकार्डों को पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारी को सीईओ ने निर्देशित किया। सीईओ ने बैठक में महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, मछलीपालन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
error: Content is protected !!
Exit mobile version