
प्रेम एकता भाईचारा का प्रतीक है होली त्यौहार – मनराखन साहू
धमतरी l होली त्यौहार के पावन पर्व पर गौरव ग्राम नवागांव कंडेल में धूमधाम से होली पर्व मनाया गया ।ग्राम के सभी ग्राम वासी, युवा ,बुजुर्ग ,माताएं, छात्र-छात्राएं सभी एक साथ मिलकर रंग गुलाल खेले ।व नगाड़ा बजाकर शानदार गीत गाए ,होली खेलत रघुवीरा, मुख मुरली बजाए ,व छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से सभी ने एक साथ नृत्य किया व एकता, प्रेम , भाईचारा का शानदार संदेश दिए ,कई लोग अलग-अलग वस्त्र धारण कर नए रूप में दिखाई दे रहे थे। ग्राम नवागांव के निवासी जो ग्राम से बाहर रहते थे वह भी इस दिन अपने गृह ग्राम आकर होली का आनंद लेंते है ग्राम नवागांव ,भोथली,सांकरा ,पीपरछेड़ी, कंडेल के छात्र-छात्राओं ने भी रंग गुलाल लगाकर अपने शिक्षकों व गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन व मिठाई खिलाकर एक दूसरे से प्रेम, भाईचारा, एकता का संदेश दिया। इस खुशनुमा रंगों के त्यौहार में ग्राम नवागांव ग्राम पटेल मनराखन लाल साहू, पूर्व सरपंच गणराज सिन्हा, रोशन साहू ,परमेश्वर साहू ,कुलेश्वर साहू पूर्व सैनिक, डॉ गणेश प्रसाद साहू अध्यक्ष जिला स्काउट गाइड ,बलेश साहू, डॉ जूगेश्वर साहू,राकेश साहू ,जितेंद्र साहू ,प्रतीक साहू ,विश्राम सिंहा ,सुनील, मुकेश, ओमेश सतीश ,किसन ,प्रेम सागर ,चेनेंद्र रंजन ,भावेश, आदि ग्रामीण जनों ने सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l