युवा स्टार सेवा समिति, खरतुली को मुख्यमंत्री के हाथों मिला युवारत्न सम्मान

15

धमतरी | ग्राम खरतुली, जिला धमतरी की युवा स्टार सेवा समिति को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्यस्तरीय “युवारत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा रायपुर स्थित सिविल लाइन सर्किट हाउस के कन्वेंशन हॉल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। “छत्तीसगढ़ शान” संस्था की युवारत्न सम्मान योजना के तहत दिया गया यह सम्मान समिति के लिए गौरव का क्षण रहा। सम्मान प्राप्त होने पर समिति के सदस्यों ने धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा से मुलाकात की तथा उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी दी। महापौर रोहरा ने समिति को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं द्वारा किए जा रहे ऐसे निस्वार्थ सेवाभावी कार्य पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समिति को भविष्य में भी इसी प्रकार जनहित कार्यों में अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दीं। एक दशक की सतत सामाजिक सेवा का मिला प्रतिफल युवा स्टार सेवा समिति पिछले दस वर्षों से स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसे अनेक कार्यक्रमों का सतत संचालन कर रही है। जमीनी स्तर पर समाज में जनजागरूकता फैलाने और सकारात्मक बदलाव लाने के इन प्रयासों को देखते हुए समिति को यह राज्यस्तरीय गौरव प्राप्त हुआ है। समिति के सम्मान से न केवल ग्राम खरतुली बल्कि पूरे धमतरी जिले में खुशी और उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर युवा स्टार सेवा समिति खरतुली के पदाधिकारी अध्यक्ष हिरेंद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष रवि नेताम, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू सचिव यशवंत सिन्हा, फलेंद्र सिन्हा,मनीष साहू, वासुदेव यादव, योगेश्वर सिन्हा,फिरोज साहू, जितेंद्र सिन्हा यश नेताम