Home Crime युवक ने आम पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में...

युवक ने आम पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी   

मगरलोड| ग्राम राजपुर में एक युवक ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीआई विनोद कतलम ने बताया कि ग्राम राजपुर निवासी देवराज यादव उम्र 24 वर्ष  पिता माधव यादव ने अपने घर में आम पेड़ में साड़ी व रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली|

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को सभी सदस्य  खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चले गए । बुधवार की सुबह जब बाड़ी तरफ कुआं के पास गए तो देखा कि देवराज यादव आम पेड़ में फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों ने इस घटना की सूचना थाने में दी । मर्ग कायम के बाद पंचनामा  के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया ।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version