Home Local यातायात व्यवस्था बनाए रखने लोगों को दी जा रही समझाइश

यातायात व्यवस्था बनाए रखने लोगों को दी जा रही समझाइश

एनएचआई के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग की कराई गई मरम्मत

धमतरी |शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु  द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, आम नागरिकों को जागरूक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बारिश की वजह से सड़कों में हुए गड्ढों की मरम्मत हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संपर्क करने निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके द्वारा अपने स्टाफ के साथ सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संपर्क कर उनके सहयोग से शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में बारिश की वजह से हुए गड्ढों व की मरम्मत  कराई गई साथ ही यातायात संकेतों को दुरुस्त किया गया|

error: Content is protected !!
Exit mobile version