Home Latest यातायात पुलिस द्वारा पेड़ व पुल-पुलिया के रेलिंग में लगाया जा रहा...

यातायात पुलिस द्वारा पेड़ व पुल-पुलिया के रेलिंग में लगाया जा रहा है रेडियम रेफ्लेक्टर टेप

रात्रि में अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ व रेलिंग से टक्करा कर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए धमतरी यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है प्रयास, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं धमतरी यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनारहित, सुगम यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

 धमतरी | इसी क्रम में रात्रि के समय अधिकांश मार्ग में रौशनी की कमी के वजह से जंगल क्षेत्र व सुनसान रास्ते में वाहन चालकों द्वारा तीव्र गति से वाहन चला कर मोड में पेड़ों या पुल पुलिया के रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है, पैसे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 धमतरी से रायपुर, राजकीय राजमार्ग 23, धमतरी से बोराई, अन्य मार्ग पुराना धमतरी रायपुर मार्ग में मोड, पुल पुलिया के रेलिंग, मार्ग किनारे लगे पेड़, बिजली पोल में रेडियम रेफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है।

जिसे रात्रि में अंधेरे के करण पेड़ पुल-पुलिया के रेलिंग से टक्करा कर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके। यातायात पुलिस सभी वाहन चालको से अपील करती हैं, कि रात्रि के समय तीव्र गति से वाहन न चलाये, वाहन हमेशा लो बीम में चलाये, समाने से वाहन आने पर अपर डीपर लाईट का उपयोग करें। सावधान रहे सुरक्षित रहे, यातायात नियमों का पालन करने यातायात पुलिस का सहयोग करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version