मूसलाधार बारिश से निपटने निगम को एलर्ट रहने की जरुरत 

561

धमतरी | मूसलाधार बारिश को देखते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति तथा पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि बीते दिनों हुई मूसलाधार अनवरत 10 घंटे की बारिश पश्चात शहर के निचले बस्तियों में जल मग्न हो जाने से अफरा-तफरी मची हुई थी | उसकी पुनरावृत्ति ना हो | बारिश बचाव हेतु अलर्ट होने की अति आवश्यकता है |  शहर का बरसाती पानी जिन मार्गो से होकर बहता है उस बहाव को व्यवस्थित  बनाने के लिए पूरे संसाधन के साथ जुट जाना चाहिए ताकि शहर की निचली बस्तियां जलमग्न हो सके | श्री शर्मा ने मांग की है कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आकस्मिक आपदा के लिए एक विशेष टीम बनाई जो पूरे संसाधनों से लैस रहे | उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे धैर्य का परिचय देते हुए निगम प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दें|