
7 को जैन वर्धमान स्थानकवासी संघ व चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा स्थानक भवन में किया जाएगा अभिनंदन
धमतरी । मुमुक्षु सुश्री मनीषा साहू सुपुत्री श्रीमति कीर्ति बाई मिथलेश साहू निवासी सांकरा (नगरी) व मुमुक्षु सुश्री मुस्कान बाघमार सुपुत्री श्रीमती अल्का संतोष बाघमार निवासी रायपुर, जो कि नानेश पट्टधर जिनशासन गौरव प्रज्ञानिधि आचार्य प्रवर 1008 परम पूज्य श्री विजयराज जी म.सा. की विशेष अनुज्ञा से एवं उपाध्याय प्रवर, प्रज्ञारत्न विद्धान श्री जितेशमुनि जी म.सा. के भाव से प्रवज्या प्रदात्री परम विदुषी शासन प्रभाविका महाश्रमणी रत्ना पूज्या श्री प्रभावती जी म.सा. शासन प्रभाविका कोकिल कंठी महासती पूज्या श्री कीर्ति श्री जी म.सा. आदि ठाणा 11 के पावन निश्रा में मुमुक्षु बहन की जैन भागवती दीक्षा लेंगी। जिनका सानिध्य आचार्य श्री 1008 परमपूज्य श्री पार्श्वंचंद्र जी म.सा. की आज्ञानुर्वातनी सुशिष्या परम पूज्य श्री डॉ. बिन्दुप्रभा श्री जी म.सा. एवं हेमप्रभा श्री जी म.सा. आदि दाणा 2 के सानिध्य में मंगल शुभकामनाओं के साथ भावभरा अभिनंदन अभिनंदन 7 नवम्बर सोमवार को सुबह 9 बजे श्री जैन वर्धमान स्थानकवासी संघ धमतरी चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री जैन वर्धमान स्थानकवासी संघ के संरक्षक मदनलाल चौरड़िया, अध्यक्ष बसंत ओस्तवाल व मंत्री नेमीचंद छाजेड़, चातुर्मास व्यवस्था समिति धमतरी के अध्यक्ष अविनाश चौरड़िया, मंत्री दिनेश लोढा ने दी है।
उल्लेखनीय है कि मुमुक्षु सुश्री मनीषा साहू 28 नवम्बर सोमवार को रायपुर में दीक्षा ग्रहण करेंगी और अहिंसा, संयम और तप में रमन करने वाली आत्माओं को देवता भी नमन करते हुए जीवन के सार तत्व और मर्म को समझकर इस कोमल वय में ही आज सुख समृध्दि के विपुल साधनों से विमुख हो कर शास्त्र, आगम, श्लोक आदि में निपुणता प्राप्त करेंगी। मुमुक्षु बहन प्रभु महावीर के बताए पथ पर धर्म, संयम के सजग प्रहरी बनकर अपने संयम जीवन को देव गुरू धर्म के प्रति दृढ़ निष्ठासमर्पण की भावना रखते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करेंगी।