मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर,शव बरामद

30

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में स्थित कारोवाय और रेकावाय के बीच जंगल में माओवादी संगठन के बटालियन नम्बर-5 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव तथा हथियार बरामद हुए है।दरअसल नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ ओरछा बीजापुर जिले का सीमावर्ती इलाका है |

और यहां लगातार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार की सुबह तीनों जिलों की फ ोर्स जिसमें आईटीबीपी, एसटीएफ, डीआरजी और बस्तर बटालियन के जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश दी और नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में स्थित कारोवाय और रेकावाय के बीच जंगल में माओवादी संगठन के बटालियन नम्बर-5 को घेर लिया। जिस पर माओवादियो ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद जवान जैसे ही जंगल के अंदर की ओर पहुंचे वहां उन्हे सात वर्धीदारी नक्सलियों के शव के साथ 5 ऑटोमेटिक हथियार मिले। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जवानों से जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने यहां अपना अस्थाई कैंप बना रखा था।  यहां 50 से 60 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी दिखी, जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है, एसपी का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है।