मुख्य मंत्री ने ग्राम करेलीबड़ी में छत्तीसगढ़ के 51 महतारी सदन का किया लोकार्पण

14

मुख्य मंत्री ने समूह की महिलाओं को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रणाम पत्र सौपा।

 धमतरी | मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मगरलोड विकासखंड के ग्राम करेली बड़ी में फीता काटकर छत्तीसगढ़ के 51 महतारी सदन भवनों का लोकार्पण किया | जिसमें कुरूद विधानसभा क्षेत्र के 4 महतारी सदन भवन भी शामिल है । उप मुख्य मंत्री श्री विजय शर्मा, राजस्व,प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा,लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी क्षेत्रीय विधायक श्री अजय चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव ग्रामीण एवं पंचायत श्रीमती निहारिका बारिक साथ उपस्थित थे । मुख्य मंत्री का आस्था समूह की महिलाओं ने स्वागत किया । समूह की महिलाओं से की आत्मीय चर्चा।

आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली । मुख्य मंत्री ने कहा कि इस महतारी सदन को अपना घर जैसा साफ़-सुधरा भी रखने की ज़िम्मेदारी । सफ़ाई कर्मचारियों के साथ आपकी भी बनती है । मुख्यमंत्री ने आस्था महिला संकुल संगठन करेलीबड़ी, को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रणाम पत्र सौपा। मुख्यमंत्री श्री साय ने परिसर में मोलश्री का पौधा रोपा ।