महिला समूह द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद की सीईओ ने की सराहना
धमतरी | जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरसी, भोथा, सोनेवारा एवं लड़ेर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के लिए खोदे गये गड्ढों को बरसात के पूर्व पूर्ण करने निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत बोरसी में लगभग 08 एकड़ क्षेत्र में चल रहे वृक्षारोपण कार्य का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अवलोकन किया। वृक्षारोपण कार्य के लिए गड्ढे खोदने में लापरवाही, धान चबूतरा निर्माण कार्य आज पर्यन्त तक अप्रारंभ पाये जाने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में किसी भी प्रकार की प्रगति नहीं होने के कारण एस.डी.ओ. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये तथा कार्य को तत्काल पूर्ण करने कहा गया।
ग्राम पंचायत भोथा में वृक्षारोपण के कार्य को तत्काल पूर्ण कराने एवं एनआरएलएम टीम को समूह चिन्हांकित कर इंटर क्रापिंग प्लानिंग करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। बाड़ी विकास के लिए उद्यानिकी विभाग को बीज उपलब्ध कराने निर्देशित किया। ग्राम पंचायत सोनेवारा एवं लड़ेर में लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में नदी किनारे वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है, विभागीय अमलों को निर्देशित किया कि दो दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करावें। ग्राम पंचायत भेण्डरी में मल्टीयुटीलिटी सेंटर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद हैण्डवाश के लिए आकर्षक पैकेजिंग डिब्बा का उपयोग करने कहा गया साथ ही लागत मूल्य भी कम करने के निर्देश दिये गये। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने महिला स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे रंगोली, हैण्डवाश, सेनेटाइजर एवं हार्पिक जैसे उत्पादों की सराहना की गई। अधिक से अधिक समूहों को जोड़कर आत्मनिर्भरता के प्रति प्रेरित किये जावें। फेंसिंग पोल निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देवें तथा प्रतिदिवस के मान से 400 नग पोल तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के अनुसार कार्यों को गति प्रदान करने निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत मगरलोड के सभाकक्ष में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ‘‘सीख’’ कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के भ्रमण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री धरम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, एस.डी.ओ. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कार्यक्रम अधिकारी, एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।