
धमतरी | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 21 जून को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे रायपुर से हेलीकाफ्टर के जरिए रवाना होकर मुजगहन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे।
इसके बाद वे कार द्वारा मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल धमतरी में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान वे सम्मान, प्रशस्ति पत्र वितरण, मेधावी छात्रों को चेक वितरण करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री साय राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।