राजेश रायचुरा
पचीस जरूरत मंद परिवारों को राशन और दवाई भी उपलब्ध कराई
धमतरी | कोरोना वायरस आज पुरे देश में महामारी का रूप ले चूका है वैसे में अपनों की और पुरे प्रदेश की जनता की सहायता के लिए कई समाज एवं समाज सेवी सेवा भाव से संक्रमण के बचाव के लिए सहायता कर कर रहे है श्री गुजराती समाज धमतरी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना को एन्कावन हजार का चैक भेंट किया |समाज के सचिव अनिल गाँधी ने बताया की समाज के पचीस जरूरत मंद परिवारों को राशन और दवाई भी उपलब्ध कराई गई है और इसमें समाज जनों का सहयोग रहा है | समाज के अध्यक्ष संतोष शाह,उपाध्यक्ष केतन रायचुरा , तरुण अम्बानी , कोषाध्यक्ष मोहित ठक्कर, आतिश त्रिवेदी एवं समाज जन इस पुनीत कार्य में लगे हुए है |