मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना को 51-51 हजार रूपये का चेक

612

धमतरी | भरत नाहर जी, माननीय मेसर्स  मिलिंद राणा जी (आशीष मिश्रा) के द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाओ एवं जरूरतमंदो को सहायता पहुचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने हेतु 51-51 हजार रूपये की चेक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना को प्रदान किया  साथ ही योगेश सोनी जी के द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को

देखते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाओ एवं जरूरतमंदो को सहायता पहुचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता प्रदान करने हेतु 51 हजार रूपये प्रदान किया  विकट परिस्थितियों में मानवीय संवेदनाओं से पूरित सेवाभाव निश्चित ही प्रशंसनीय, प्रेरणादायी एवं सराहनीय प्रयास है, इस पर रामगोपाल अग्रवाल, डॉ लक्ष्मी ध्रुव , गुरमुख सिंह होरा, गोपाल प्रसाद शर्मा , मदन मोहन खंडेलवाल, हर्षद मेहता, मोहन लालवानी, विजय देवांगन, पंकज महावर, कांती सोनवानी, निशू चंद्राकर , श्री अनुराग मशीह, हरमिंदर छाबड़ा, अरविंद दोषी, अशरफ रोकडिया, हाजी नूर मोहम्मद मेमन, राजेंद्र लुंकड़ , विजय गोलछा, सलीम रोकड़िया, आलोक जाधव, विद्यादेवी साहू,नम्रता पवार, गुंजा साहू, अमरदीप साहू, नरेश जसूजा, योगेश लाल, कृष्ण कुमार मरकाम, राजा देवांगन ने श्री भरत नाहर जी, मेसर्स श्री मिलिंद राणा जी (आशीष मिश्रा)के इस अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किये।