Home आयोजन मास्क है जरूरी, साबुन से नियमित हाथ धुलाई जैसे स्लोगन से ग्रामीणों...

मास्क है जरूरी, साबुन से नियमित हाथ धुलाई जैसे स्लोगन से ग्रामीणों को कर रहे जागरूक 

मगरलोड। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं जिला प्रशासन धमतरी द्वारा कोरोना जागरूकता रोकथाम एवं बचाव पर विविध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोरोना जागरूकता को सफल बनाने के लिए गौरव ग्राम मेघा में रेडक्रॉस ब्लॉक काउंसलर अवधराम साहू एवं वॉलिंटियर्स द्वारा पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन एवं दीवारों पर पाम्पलेट के माध्यम से लोगों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मास्क है जरूरी, साबुन से नियमित हाथ धुलाई, खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचाए, खांसी और बुखार होने पर किसी के संपर्क में ना आए, बार-बार अपने आंख नाक या मुंह को न छुए, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके, सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें। संस्था के प्राचार्य एसके साहू, एसएमडीसी अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, रमेश साहू, टिकेश्वर, चित्रांगन, बुटूराम स्कूल स्टाफ एवं वॉलिंटियर भावना चावड़ा, कीर्तिलता, किरण साहू ,उषा निर्मलकर, विद्या साहू, प्रीतमलाल, दीपेश कोसरिया, एआर साहू, कुमारी तनिष्का, जिज्ञासा गुलशन, लोकेश्वर, नीलिमा टेमेश्वरी ,खिलेश्वरी, नेहा, सत्यभामा, खिलेश्वरी एवं ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version