Home कार्यवाही मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले जाएंगे अर्थदण्ड, कलेक्टर ने दिया आदेश

मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले जाएंगे अर्थदण्ड, कलेक्टर ने दिया आदेश

धमतरी | जिले में कोविड-19, नोवेल कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जनसामान्य की सुरक्षा, सावधानी एवं बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा सतत् कवायद की जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं अध्यक्ष, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जय प्रकाश मौर्य ने जिले के लोगों को घर से बार निकलने, बाजार, सार्वजनिक स्थलों में अनिवार्य रूप से मास्क लगाए जाने एवं सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील जिलावासियों से की है।

साथ ही कलेक्टर ने यह भी साफ तौर पर कहा है कि शासन द्वारा जारी आदेशों व मार्गदर्शक मानक प्रचलन प्रक्रियाओं के तहत मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्ति से अर्थदण्ड के रूप में दो सौ रूपए वसूले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंडियन रेडक्राॅस जिला शाखा धमतरी द्वारा रसीद काटी जाएगी एवं संबंधित व्यक्ति को रेडक्राॅस धमतरी द्वारा एक मास्क प्रदान किया जाएगा, ताकि मास्क की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए इसका कड़ाई से पालन कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम किया जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version