मामूली विवाद पर युवक की हत्या कर नहर में फेंकी लाश , तीन आरोपी गिरफ्तार , चंद घंटों में पुलिस ने सुलझाया मामला

538

कुरुद। ग्राम कन्हारपुरी के पास बड़ी नहर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची | युवक की शिनाख्ति बानगर के युवक के रूप में हुई | पीएम रिपोर्ट में युवक की हत्या की पुष्टि की गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार  कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह कन्हारपुरी बड़ी नहर में ग्रामीणों ने एक युवक की लाश तैरते देखी जिसके बाद हडकम्प मच गया| इस घटना की सूचना थाने में दी गई |

सूचना पाते ही टीआई आरएन सेंगर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। लाश को नहर से बाहर निकाला। लाश को देखने पर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था| पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए चीरघर लाया गया जिसमें डॉक्टरों ने हत्या की पुष्टि की है। धमतरी से डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया था। घटनास्थल के पास खून के धब्बे, शराब भी मिली है। हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया| पुलिस ने इस मामले में कुरुद शांति नगर के तीन नवयुवकों अमन साहू 20 वर्ष, हरीश साहनी 19 साल, एवं लुकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि बानगर के भूपेंद्र पिता रविन्द्र साहू का मंगलवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया| भूपेंद्र ने देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद तीनों युवकों ने पत्थर औऱ लात घुसो से सिर व गले में वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को नहर में फेंक कर वापस आ गए। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है| शार्ट पीएम आने के बाद  पुलिस हत्या का मामला दर्ज करेगी।