
धमतरी | औधोगिक वार्ड धमतरी के जीवराखन यादव को 3 वर्ष पूर्व शरीर के दाहिने हिस्से में पैरालिसिस का अटैक आया और सायकल मिस्त्री का काम करने वाला जीवराखन अपने जीवन निर्वहन के लिए असमर्थ हो गया।
इसी बीच पड़ोस में रह रहे और प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी सेंटर से जुड़े हुए हेमंत निषाद, उसकी दशा पर संवेदनशील हुए और उन्होंने जीवराखन को लेकर दिव्यांग जनों के हितार्थ कार्य कर रही धमतरी की सार्थक टीम के डॉ. सरिता दोशी और प्रोफेसर गौरव लोहाना से संपर्क किया |
और बताया कि, इलाज में बहुत खर्च करने के बाद भी जीवराखन स्वस्थ नहीं हो पाया और आर्थिक रूप से कमज़ोर अपनी दीदी आशा यादव और जीजा प्रमोद यादव के साथ रहकर कठिनाई से ज़िंदगी बसर कर रहा है। बहन उसके लिए एक समय के भोजन की व्यवस्था बमुश्किल कर पाती है ।इन परिस्थितियों से उबारने के लिए उसके लिए आजीविका के सुविधाजनक साधन की मदद की जाए तो वह आत्मनिर्भर होकर अपना जीवनयापन कर सकेगा।
संयोगवश धमतरी की मूल निवासी एवं वर्तमान में अमेरिका में निवासरत , धमतरी की पूर्व विधायक स्व. जया बेन दोशी की पुत्री श्रीमती कृष्णा बेन वलिया ने अपने परिवार का हाल जानने के लिए परिवार की सदस्य सरिता दोशी से फोन पर बात की। वहीं उन्हें जीवराखन यादव की स्थिति की जानकारी मिली इसपर उन्होंने , उस जरूरतमंद दिव्यांग की मदद के लिए इच्छा जाहिर की। और अपने पिता स्व. तुलसीदास दोशी एवं माता स्व.जयाबेन दोशी के स्मरणार्थ ठेले के खर्च का सहयोग किया।
शीघ्र ही धमतरी के समाजसेवी व्यवसायी जगदीश देवांगन के सहयोग से आवश्यक सुविधानुसार फल का एक ठेला बनवाया गया और एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने मौसमी फलों से भरे हुए ठेले को जीवराखन यादव को प्रदान किया। और उसके स्वावलंबी तथा सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
दिव्यांग जीवराखन को ठेले में फल तौलने के लिए डिज़िटल तराजू और फल रखने के लिए प्लास्टिक के 2 कैरेट भी दिए गए।
इस अवसर पर हर्षद भाई मेहता, बिपिन भाई दोशी, श्री अरविंद भाई दोशी, श्रीमती रसीला बेन दोशी, श्रीमती भावना बेन दोशी, स्नेहा राठौड़, रंजना ठाकुर,गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, श्रीमती पायल खंडेलवाल,श्रीमती वंदना मिराणी , श्रीमती रीना जैन, दीपक जैन, मुकेश चौधरी, श्रीमती सरला पारेख,श्रीमती वंदना चौरड़िया, प्रिंस अजमानी,जगदीश देवांगन,नीरज नाहर, हर्षित नाहर, गोपाल कटारिया, श्रीमती निधि कटारिया , हेमंत निषाद,गौरव लोहाना,सरिता दोशी,ने जीवराखन के फल के नवोद्घाटित ठेले से फल खरीदकर उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अभी जीवराखन अपनी बहन और जीजा के सहयोग से रायपुर रोड धमतरी में प्रशांत टॉकीज के सामने सड़क किनारे अपना ठेला लगा रहा है, और संतोषजनक आय प्राप्त कर अपनी जीविका चला रहा है।