मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज ने गढ़े हैं नए आयाम : रंजना साहू

117

सुख दुख दोनों ही पलों में समाज एक होकर करें सभी का सहयोग : चन्दूलाल साहू

खरेंगा में आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना एवं भव्य महाआरती में सम्मिलित हुई पुर्व सांसद चंदूलाल साहू एवं विधायक रंजना साहू

धमतरी । समाज की परिपक्वता और एकता तभी सिद्ध होगी जब सुख और दुख दोनों ही पलों में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग के लिए सामाजिक बंधु मिलकर हाथ बढ़ाकर अपना सहयोग देंगे और सामाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए एक साथ मिलकर रहेंगे, जिससे हमारा साहू समाज और मजबूत होगा, उक्त बातें पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने ग्राम खरेंगा में साहू समाज की भगवान श्री कृष्ण व उनकी अनन्य भक्त आराध्य देवी भक्त मां कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना एवं महा आरती में सम्मिलित होकर कहीं। इस पावन अवसर पर मां कर्मा की महाआरती एवं हवन कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए विधायक रंजना साहू ने साहू समाज कि आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना की समस्त समाजिक बंधुजन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज ने सभी क्षेत्रों में नए आयाम गढ़े हैं, साहू समाज सशक्त एवं मजबूत समाज है जो सभी पहलुओं पर आगे बढ़ते हुए नए-नए इतिहास रच रहे हैं, चाहे वह शिक्षा व प्रशासनिक क्षेत्र में हो या राजनीति के क्षेत्र में या फिर व्यापार के क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में  साहू समाज आगे बढ़ रहा है, श्रीमती रंजना साहू ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के विकास में नारी शक्ति को आगे बढ़कर अब सहयोग देना होगा, सभी कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक होती हैं, नारी शक्ति की सहभागिता से साहू समाज बड़े बदलाव के साथ आगे बढ़ रहा है।

साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने समाज के सभी विषयों पर चर्चा करते हुए समाज को दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण एवं मां कर्मा कि मूर्ति स्थापना की पावन अवसर पर संध्या बेला में जनपद सदस्य गोपाल साहू, समाजसेवी रीतू साहू, नीलू रजक, झिरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष डेरहु राम, पारस, रोशन साहू, ग्रामीण विकास समिति सर्व समाज प्रमुख खरेंगा सुभाष साहू, सचिव हिरेंद साहू, मोहन साहू, राजेंद्र भारती, राधेश्याम बारले, ग्रामीण साहू अध्यक्ष त्रिभुवन साहू, सचिव हिरुराम साहू, रामखिलावन्न साहू,ओमकार साहू, सोमनाथ साहू, आदि ग्रामीणों जन के मध्य कार्यक्रम संपन्न हुई।