महिलाओं को घरेलू हिंसा व अत्याचार के खिलाफ संरक्षण की दी जानकारी

300

नगरी | नवा बिहान योजना के अंतर्गत जननी सेवा संस्थान द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, सरंक्षण से बचाव की जानकारी प्रदान की जा रही है । जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल परियोजना कार्यालय धमतरी एमडी नायक से मुलाकात कर प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार घरेलू हिंसा व अत्याचार के खिलाफ संरक्षण हेतु क्षेत्र की महिलाओं से संपर्क कर उन्हें आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई ।

इसके पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि घरेलू हिंसा सरंक्षण हेतु बेनर पोस्टर का प्रकाशन कर समाज की विभिन्न वर्ग की महिलाओं को सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी प्रदान की जाये |महिला बाल विकास अधिकारी प्रभारी तारकेश्वरी साहू ने भी आवश्यक जानकारी साझा किये |कार्यालय प्रभारी देवेश्वरी साहू जननी सेवा संस्थान द्वारा एम कुर्रे, कलेन्द्री देशलहरे, चेमिन साहू, अनिता साहू, पुष्पा मोहिते, लता केशरी आदि से मिलकर उन्हें घरेलू हिंसा से बचाव के उपाय व सरंक्षण के विषय में जानकारी प्रदान की। इस कार्य में कम्प्यूटर आपरेटर व कार्यालय सहायक पूर्णिमा यादव, अधिवक्ता अभिषेक जैन, सुरेश साहू आदि का योगदान रहा।